बिजली की अघोषित कटौती से जनता परेशान, अधिकारी नहीं उठाते फोन

भिण्ड, 06 जनवरी। जिले में सर्दी का कहर जारी है, ऐसे में लोगों का घरों से निकलना दूभर हो रहा है, दिन-रात कोहरा छाया रहने के चलते सर्दी का प्रकोप जारी है, वहीं घाव पर नमक छिड़कने का काम बिजली विभाग के अधिकारी बिजली कटौती कर लोगों की पीड़ा और अधिक बढ़ा रहे हैं। बिजली की अघोषित कटोती केचलते सुबह से ही लोगों की दिनचर्या खराब होना शुरू हो जाती है, बिजली गुल होते ही नलों से पानी मिलना बंद हो गया है, कब बिजली आए और कब होंगे नल चालू? कस्बे में बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं, जब भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को कॉल करो तो उनके कॉल रिसीव ही नहीं होते हैं। अघोषित बिजली कटौती व विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के रवैये से जनता में आक्रोश व्याप्त है।

इनका कहना है-

बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं सुबह रोज़ बिजली गुल होना स्वाभाविक है बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन लगाओ तो वह बात नहीं करते हैं।
राकेश चौधरी, पार्षद वार्ड क्र.दो मेहगांव