राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 05 जनवरी। निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतिम प्रकाशन के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पराग जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन भिण्ड के निर्वाचन पर्यवेक्षक रामप्रकाश मौर्य, प्रशिक्षण अधिकारी शैलेन्द्र ओझा सहित अन्य अधिकारी, राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पराग जैन द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के समक्ष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतिम प्रकाशन के संबंध में फार्म 6, 7 एवं 8 (परिवर्धन, निरसन एवं संशोधन) की संख्या से अवगत कराते हुए बताया कि आज दिनांक को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा विधानसभा स्तर पर किया गया है तथा परिवर्धन, निरसन एवं संशोधन किए गए मतदाताओं के नाम का बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र पर वाचन किया गया। फोटो युक्त निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यायल एवं बीएलओ के पास अवलोकन हेतु उपलब्ध है। फोटो रहित मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल की वेवसाईड पर भी अपलोड की गई है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है। फोटो रहित मतदाता सूची की डीव्हीडी एवं फोटो युक्त मतदाता सूची की मुद्रित प्रति समस्त राजनैतिक दल जिला भिण्ड को उपलब्ध कराई गई। राजनैतिक दलों द्वारा यह सुझाव दिया गया है कि मतदान केन्द्रों की सूची, आधार संग्रहण के आंकड़े तथा फार्म 6, 7 एवं 8 (परिवर्धन, निरसन एवं संशोधन) की संख्या व्हाट्स एप ग्रुप में शेयर करें।