आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं का जिलाधीश कार्यालय पर प्रदर्शन आज

भिण्ड, 05 जनवरी। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स फेडरेशन एवं सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू के राष्ट्रीय आह्वान पर छह जनवरी को देश के समस्त जिला मुख्यालयों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंने जाएंगे।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन सीटू की जिला संयोजक साधना भदौरिया एवं सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू के जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस की सरकार को गिराकर भाजपा की सरकार बनाई, आठ अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित पोषण उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर कार्यकर्ता को एक लाख रुपए, सहायिका को 75 हजार रुपए देने की घोषणा की थी, जो आज दिनांक तक लागू नहीं की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2022 को आंगनबाड़ी कर्मियों के पक्ष में फैसला दिया है कि ग्रेच्युटी का भुगतान करने का फैसला मप्र में लागू किया। 20 दिसंबर 2022 को जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्थानीय समयाओं को लेकर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुआ है।
छह जनवरी शुक्रवार को दो तीन बजे भिण्ड जिलाधीश कार्यालय पर प्रदर्शन कर पुन: ज्ञापन दिया जाएगा। धरने को सफल बनाने की अपील करने वालों में सीटू जिला उपाध्यक्ष अनीता कौशल, जिला सचिव ऊषा त्यागी, गोहद परियोजना अध्यक्ष अलका शर्मा, सचिव गीता जाटव, मिहोना से राखी गुप्ता, शर्मिला शर्मा, भिण्ड रेखा श्रीवास्तव, मधू राजावत, प्रेमलता भदौरिया, माधुरी बघेल, किरन शर्मा, प्रतिभा भदौरिया, दीपलता शाक्य, रामकुमारी मिश्रा, कल्पना चौधरी आदि ने की है।