मिहोना नगर में खुले पड़े चेंबर दे रहे हैं हादसे को आमंत्रण

-सचिन शर्मा

मिहोना, 04 दिसम्बर। नगर के मुख्य मार्गों पर खुले हुए चेंबर व नालियां लोगों की मुसीबत बने हैं। नगर के वार्डों में कई ऐसी जगह हैं, जिससे सुबह से लेकर के रात दिन आवागमन बना रहता है, वहां रास्ते में खुले पड़े हुए हैं, गहरे-गहरे चेंबर और नालियां जिससे राहगीरों को दुर्घटना का अंजाम दे रहे हैं, इस पर नगर परिषद अधिकारी व अध्यक्ष ध्यान नहीं दे रहे हैं।

नगर के लोगों ने इस समस्या को लेकर के कई बार नप अध्यक्ष और सीएमओ को अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। एक महीना और 15 दिन का कहकर के लौटा देते हैं, अभी तक चेबरों पर कोई जाल नहीं लगाए गए है और ना ही नालियों पर जाली लगाई गई हैं। जबकि नगर परिषद अधिकारी ने बताया था कि एक महीने के अंदर सभी नालियों और गड्ढों पर जाल लगा दिए जाएंगे, लेकिन अभी तक नहीं लगाए गए हैं, नगर के मुख्य मार्ग उरई रोड पर बनी गल्ला मण्डी गेट पर ही एक चेंबर बना हुआ है, जबकि मण्डी से प्रतिदिन लोड होकर गल्ला की गाडिय़ां व ट्रक निकलते हैं, तो चेंबर मुसीबत बन जाता है। दूसरी ओर नगर के वार्ड आठ उरई रोड पर प्राचीन मन्दिर श्री हनुमान गढ़ी के पास जहां सारे दिन श्रृद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है, ऐसे नगर के कई प्राचीन स्थल है। जहां श्रृद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है, वहां खुले पड़े हैं। चेंबर और टूटी पड़ी नालियां पुरे मिहोना नगर का प्राचीन बरसों पुराना मन्दिर बड़ी माता के नाम से जाना जाता है, वहां रास्ते में दो तीन जगह नालिया बुरी तरह से टूट चुकी हैं और सुबह पांच से महिलाओं का आना-जाना शुरू हो जाता है काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है।

इनका कहना है-

10-12 दिन और लग जाएंगे जाली और चेंबर के जाल बनवाना है, इंजीनियर को बता करके जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
महेन्द्र सिंह कुशवाह
सीएमओ, नगर परिषद मिहोना