बिजली कंपनी के कर्मचारी कल से हड़ताल पर जाएंगे

भिण्ड, 04 दिसम्बर। विद्युत विभाग के समस्त संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर आगामी छह जनवरी को जा रहे हैं। अपने प्रमुख मांगों के लिए समय-समय पर सरकार को अवगत कराया गया है।
ज्ञापन देकर मांग की गई है, जिसमें आउटसोर्स कर्मचारियों का विभाग में संविलियन एवं वेतन वृद्धि किया जाए और संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए की प्रमुख मांगों के लिए संपूर्ण मप्र के कर्मचारी अपनी मांगों के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष संतोष भारद्वाज, आउट सोर्स संगठन की मौ डीसी के अध्यक्ष मनोहर सिंह गौर, कुलदीप यादव, ध्रुव यादव, सत्यवीर सिंह गुर्जर, अनिल श्रीवास, ब्रजकिशोर यादव, गोटीराम कुशवाह, रमेश कुशवाह, अन्नू श्रीवास्तव, सूर्यप्रकाश सिंह पवैया, हरेन्द्र यादव, सचिन शर्मा, पीयूष श्रीवास्तव, रविन्द्र कुशवाहा, सुभाष गुर्जर, सत्येन्द्र गुर्जर, जयदीप यादव, आकाश यादव, राघवेन्द्र सिंह गौर, आशीष यादव, संदीप यादव, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, सोमबीर एवं समस्त आउटसोर्स कर्मचारी पूर्ण रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।