कोतवाली पुलिस ने बैंक एवं एटीएम पर चलाया चेकिंग अभियान

बैंक परिसर और एटीएम कक्ष में ली लोगों की तलाशी

भिण्ड, 03 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश खरपुसे तथा प्रभारी सीएसपी अरविंद शाह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक आशीष यादव, मोहर सिंह एवं अन्य पुलिस बल के साथ स्टेट बैंक आफ इंडिया के परिसर में पहुंचकर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली।

इस दौरान थाना रविन्द्र शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग व महिलाओं को फ्रॉड लोगों से कैसे बचा जाए। साथ ही अनावश्यक बैठे मिले लोगों से पूछताछ कर बैंक में अनावशक न बैठने की हिदायत दी। बैंक गार्ड को आने-जाने वालों पर नजर रखने व चेहरा बांध कर बैंक में प्रवेश नहीं करने देने की हिदायत दी। एटीएम गार्ड को एटीएम के अंदर मशीन के हिसाब से लोगों को जाने देने की हिदायत दी, साथ ही बुजुर्ग व महिलाओं के साथ मदद के बहाने जालसाजी करने वालों पर भी नजर रखने कि हिदायत दी। उन्होंने बैंक मैनेजर खरे से मुलाकात कर बैंक के ग्राहकों द्वारा गाड़ी रोड पर खड़ी करने के कारण लगने वाले जाम व गाड़ी की सुरक्षा हेतु गार्ड रखने के लिए भी सुझाव दिया। समस्त बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को थाने व स्वयं का नंबर नोट कराकर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति (महिला या पुरुष) दिखाई देने पर तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को सूचित करने की हिदायत दी।