शा. महाविद्यालय रासेयो इकाई के सात दिवसीय शीतकालीन शिविर का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 03 जनवरी। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शीत कालीन सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन कन्हारी सरपंच सपना शर्मा एवं नगर परिषद मेहगांव के सीएमओ द्वारिका प्रसाद शर्मा ने रिबन काटकर किया। यह शीत कालीन सात दिवसीय शिविर शा. कन्या शाला मेहगांव में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। शिविर की शुरुआत स्वयं सेविकाओं ने प्रांगण को स्वच्छ कर एवं रंगोली बनाकर की। बौद्धिक सत्र में सर्वप्रथम मां सरस्वती को माल्यार्पण कर एवं अतिथियों बैज लगाकर स्वागत किया गया।

सरपंच सपना शर्मा ने सभी स्वयं सेवकों को शिक्षा के द्वारा समाज सेवा और समाजसेवा के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। सीएमओ डीपी शर्मा ने राष्ट्र सेवा को ही सर्वोपरि धर्म बताया, राष्ट्र एवं समाज को उन्नतशील बनाने के लिए हम सबके अंदर सेवा भाव होना चाहिए एवं सभी के जीवन में अनुशासन भी आवश्यक है। सात दिवसीय शिविर का आयोजन प्राचार्य आरके डबरिया के निर्देशन में, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गिरिजा नरवरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. अनुग्रहदत्त शर्मा, डॉ. रेखा सुमन, प्रो. वंदना श्रीवास्तव, प्रो. पुरुषोत्तम सिंह तोमर, प्रो. शिवप्रकाश सिंह नरवरिया, प्रो. आलोक मिश्रा, प्रो. अंबुजा गुप्ता, प्रो. दुर्गेश गुप्ता आदि का सहयोग मिल रहा है।