सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप वर्ष 2022 के लिए नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाईन आवेदन 17 तक

भिण्ड, 03 जनवरी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल के माध्यम से महाविद्यालयीन एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटीज स्टुडेंट की नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 से बढ़ाकर 17 जनवरी 2023 कर दी गई है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल की हायर सेकेण्ड्री परीक्षा वर्ष 2022 में उत्तीर्ण 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति हेतु एवं वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक के चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरेंगे। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर सेंट्रल सेक्टर स्क्रॉलरशिप हेतु उपलब्ध दिशा-निर्देशों का ध्यानपूर्वक करने के पश्चात ही विद्यार्थी छात्रवृत्ति हेतु स्वयं आवेदन करें। यह जानकारी संभागीय अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र ग्वालियर द्वारा दी गई है।