भिण्ड, 03 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड द्वारा इस वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर संसद भवन में होने वाले कार्यक्रम के लिए देशभर से 27 युवा वक्ताओं का चयन किया जाना है। युवा वक्ताओं का मुख्य कार्यक्रम के लिए चयन जिला एवं राज्य स्तरीय होगा। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला भिण्ड द्वारा जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया सात जनवरी को कार्यालय परिसर नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला भिण्ड में किया जाना है। इच्छुक प्रखर एवं प्रभावशाली युवा जो कि भिण्ड जिले के मूल निवासी हैं एवं जिनकी उम्र एक जनवरी 2023 को कम से कम 15 वर्ष या उससे अधिक से 29 वर्ष या उससे कम हो, वह युवा जिला स्तरीय प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है। जिला स्तर चयन प्रक्रिया के लिए पंजीयन हेतु आवेदन जिला कार्यालय आकर या लिंक पर जाकर किया जा सकता है। पंजीयन की अंतिम तारीख छह जनवरी को शाम छह बजे तक है। सिर्फ पूर्व पंजीकृत प्रतिभागियों को ही जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने दिया जाएगा। जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता द्वारा प्रतिभागी का राज्य स्तर के लिए चयन किया जाएगा। भाषण का विषय- नेताजी सुभाष चंद्र बोस-अमृतकाल के युग में जीवन और विरासत रहेगा। भाषण हिन्दी या इंग्लिश भाषा में दिया जा सकेगा। प्रतिभागी को अधिकतम तीन मिनट का समय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, आर्य नगर, कुम्हरौआ रोड भिण्ड, दूरभाष 07534-234987 पर कार्यालीय समय में संपर्क कर सकते हैं।