अब ग्रामीणोंं को भी देना पड़ेगा मकान टैक्स : भदौरिया

ग्राम हसनपुरा में हुआ गांधी चौपाल का आयोजन

भिण्ड, 03 जनवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोरमी द्वारा मंगलवार को ग्राम हसनपुरा में राकेश सिंह नरवरिया के निवासी पर गांधी चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव करैया ने की। इस अवसर पर माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उनके बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल सिंह भदौरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेता भदौरिया ने गांधी चौपाल के माध्यम से शिवराज सरकार द्वारा गांव में मकान टैक्स लगने के संदर्भ में लोगों को अवगत कराया और बताया कि अभी तक लोग शहरों में मकान टैक्स दिया करते थे, लेकिन अब ग्राम वासियों को भी अपने मकान टैक्स देना पड़ेगा, इसका हम सबको विरोध करना करना है। इसी के साथ ग्रामीणों ने बताया कि खाद, बिजली की समस्या, पानी की समस्या सर्वाधिक है, समय पर बिजली नहीं मिलने से खेतों में पानी देने में परेशानी आ रही है, ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर तुरंत बदल नहीं जाते, भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है।
चौपाल कार्यक्रम में लाइक सिंह गुर्जर, जगत सिंह यादव, महेश्वरी जाटव, भगवती थापक, सुरेन्द्र राजौरिया, सुंदर सिंह यादव, पूर्व नप अध्यक्ष प्रेमसिंह सखवार, आस्सू खान, कचनाव मण्डल अध्यक्ष विनोद समाधिया, मण्डल अध्यक्ष अहवरन नरवरिया, पार्षद कृष्णकांत यादव, कमल दीक्षित, नवल सिंह, सुलेमान खान, राजेश कटारे, मुकेश थापक सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।