ओटीपी के माध्यम से किसान ई-केवायसी कराएं : कलेक्टर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कृषक अपने बैंक खाता से आधार लिंक कराएं

भिण्ड, 31 दिसम्बर। कलेक्टर ने जिले के समस्त कृषकों से कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सभी कृषक अपना बैंक खाता अपने आधार नंबर से यथाशीघ्र लिंक करा लें। बैंक खाते से आधार नंबर लिंक न होने की स्थिति में आगामी किश्तों का भुगतान नहीं हो पाएगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जिले में कुल एक लाख 67 हजार 307 आधार प्रमाणित कृषक हैं, जिनमें से 41 हजार 871 कृषकों ने आधार नंबर अपने बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिन कृषकों ने अपनी ई-केवायसी नहीं करवाई है, वे भी यथाशीघ्र नजदीकी सीएससी सेंटर एवं अपने मोबाइल से ओटीपी के माध्यम से ई-केवायसी कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में आगामी किश्तों का भुगतान नहीं हो पाएगा। जिले में कुल एक लाख 77 हजार 644 पात्र कृषक हैं जिनमें से 14 हजार 480 कृषकों द्वारा ई-केवायसी नहीं कराया गया है।