राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन

– विधायक एवं एसपी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

भिण्ड, 31 अक्टूबर। भारत की अखण्डता को समर्पित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी का आयोजन राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भिण्ड से 17वीं बटालियन भिण्ड तक किया गया। रन फॉर यूनिटी को विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं एसपी डॉ. असित यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रन फॉर यूनिटी में बरसात के बाबजूद उत्साह के साथ सर्किट हाउस परिसर में उपस्थित पुलिस, प्रशासन, न्यायालय, जन प्रतिनिधि, मीडियाकर्मी, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, समाजसेवी संगठन, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, युवा, बुजुर्ग, महिला एवं पुरुषों के साथ हर वर्ग के 600 लोग दौड़े। उक्त रन के लिए नियत 3 किमी के ट्रेक पर यातायात प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र भार्गव द्वारा अपने समस्त अधिकारी, स्टाफ के साथ दोनों तरफ के ट्रेफिक डायवर्ट कर रोका जाकर व्यवस्था की गई। ट्रेक के दोनों ओर बैनर, होर्डिंग के साथ पीने के पानी की व्यवस्था एवं जिला अस्पताल की एम्बुलेंस, चिकित्सा दल के रनर्स के साथ चलती रही।

रन फॉर यूनिटी में शुरुआत के बाद बीच में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होते रहे, दौड़ वायपास रोड से कोतवाली होकर इटावा रोड पर 17वीं वाहिनी परिसर में बुद्धा हॉल पर समाप्त हुई। समापन स्थल पर मंच से विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने पहले राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ एवं बाद में सायबर सुरक्षा शपथ का वाचन कर उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई गई।
इस राष्ट्रीय एकता के महत्वपूर्ण एवं गरिमामय आयोजन में जिला न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय दिलीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कमाण्डेंट भिण्ड, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, डीएसपी मुख्यालय दीपक तोमर, सीएसपी निरंजन राजपूत, पूर्व निगम अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, 17वीं वाहिनी एसएएफ से निरीक्षक प्रदीप कुशवाह, महेन्द्र शाक्य, मेवालाल, एसआई हितेन्द्र जादौन, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन भिण्ड अरविन्द सिंह सिकरवार, सूबेदार इन्द्रपाल सिंह एवं आदित्य मिश्रा मय पुलिस लाइन पुलिस बल अधिकारी-कर्मचारी, शहर कोतवाली एवं देहात के प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर, मुकेश शाक्य मय बल, निरीक्षक प्रवीण सिंह चौहान, निरीक्षक छत्रपाल सिंह तोमर, आबकारी निरीक्षकगण, खेल विभाग से प्रभारी नियोजक रामबाबू कुशवाह, कोच प्रशिक्षक संजय पंकज, प्रमोद गुप्ता, बृजवाला यादव, साधना तोमर, शा. एमजेएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा एवं छात्र, जिला स्कूल क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार शर्मा, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक से रासेयो अधिकारी डॉ. धीरज गुर्जर एवं छात्र केडेट्स, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया मय टीम, किशोरी पब्लिक स्कूल एवं स्पोर्ट्स क्लब से राधेगोपाल यादव, संजीव श्रीवास्तव एवं 60 छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, वाटर स्पोर्ट्स एवं किशोरी वोट क्लब कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन से निश्चल यादव एवं 25 खिलाड़ी, तोमर सैनिक अकादमी भिण्ड के कोच प्रशिक्षक शिवम् तोमर एवं 350 छात्र, धावक एथलीट सोशल मीडिया इन्फ्लेंसुअर गगन शर्मा, बड़ी संख्या में रासेयो कैडेट्स, स्काउट गाइड एवं नगर रक्षा समिति के जिला कैप्टन कृपाशंकर शर्मा मय 40 सदस्य, आम नागरिक शामिल रहे।