पटवारी निरंतर अपने हल्के में फसल क्षति का करें आंकलन

– कलेक्टर ने लहार में बारिश से खराब फसलों का लिया जायजा

भिण्ड, 31 अक्टूबर। कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने विकास खण्ड लहार के आलमपुर क्षेत्र में अचानक हुई बारिश से खराब फसलों का जायजा लिया गया। ग्राम कुरथर, जमुहा, गेंथरी और गांगेपुरा में बारिश के कारण खराब हुई धान की फसल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि फसल क्षति आंकलन के लिए एक दल गठित करें, जिसमें कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, ग्राम सचिव को शामिल किया जाए। जिले में सभी हल्का पटवारी को निरंतर अपने ग्राम में बने रहकर फसल क्षति के आंकलन हेतु निर्देश दिए गए हैं।

हरिहरेश्वर मन्दिर पर श्रीराम कथा तीन से

आलमपुर। नगर में स्थित प्राचीन हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर श्याम परिवार एवं नगर के नागरिकों के सहयोग से आगामी 3 से 11 नवंबर तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम कथा के शुभारंभ अवसर पर तीन नवंबर को नगर में कलश यात्रा निकाली जाएगी। आयोजकों द्वारा इस समय श्रीराम कथा की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।