उपजेल गोहद में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 15 दिसम्बर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव सुनील दण्डौतिया की अध्यक्षता में उपजेल गोहद जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया ने उपस्थित बंदियों को उनके अधिकारों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं अजा-जजा वर्ग के पीडि़त व्यक्तियों को उनके अधिकारों के संबंध में भी जागरुक किया। साथ ही नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में भी बताया तथा जिन बंदियों के प्रकरणों में अधिवक्ता नियुक्त नहीं है, उनको विधिक सहायता की ओर से अधिवक्ता नियुक्त किए जाने के लिए संबंधित कर्मचारी को निर्देशित किया। उन्होंने उपजेल गोहद का निरीक्षण किया, जिसमें विचाराधीन बंदी रजिस्टर का निरीक्षण किए जाने पर उचित रूप से प्रविष्टियां पाई गई तथा खाना, स्वास्थ्य देखभाल, रहने एवं अन्य व्यवस्थाएं भी उचित पाई गईं।