भिण्ड, 15 दिसम्बर। डीएलसीसी एवं डीएलआरसी बैठक का आयोजन कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के प्रतिनिधि शिवांग, नाबार्ड के अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, एलडीएम प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी, बैंकों के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने वार्षिक क्रेडिट प्लान की तिमाही समीक्षा की साथ ही समस्त विभागों द्वारा चलाई जाने वाली रोजगार मूलक ऋण योजनाओं की समीक्षा की। 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर सभी बैंकों तथा विभागों को अधिक से अधिक उपलब्धि हासिल करने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि बैंक अपनी शाखाओं में वृद्धि करें ताकि जनमानस को उनके घर के पास बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सके इस हेतु बैंक नई शाखाएं खोलने पर विचार करें।
जिला पेंशन फोरम समिति की बैठक आयोजित
जिला पेंशन फोरम समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर जेपी सैयाम, जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम, सहायक पेंशन अधिकारी गौरव सिंह एवं दिनेश कुमार ओझा, पेंशनर एसोसिएशन के समस्त अध्यक्ष व सचिव तथा कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में कार्यालयों में लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की गई। जिसमें उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुखों को उनके यहां लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण तत्काल कराने के निर्देश दिए। साथ ही पेंशनरों की बैंक संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जिले के एलडीएम को अधीनस्थ बैंक शाखाओं को निर्देश जारी करने को कहा।







