भिण्ड, 15 दिसम्बर। शा. महाविद्यालय मेहगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने रेड रिबन क्लब के तहत एड्स जागरुकता के लिए छात्राओं ने नारे लगाकर जागरुक किया कि भ्रांतियां मिटा दो जमाने से, एड्स नहीं फैलता है साथ खाने से। वास्तविकता यही है एड्स एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन इससे पीडि़त मरीजों के साथ हम मानवीय व्यवहार करेंगे तो उन्हें अपने आप से घ्रणा नहीं होगी और वह भी अपना जीवन हंसी खुशी से गुजार सकते हैं। यह तभी संभव होगा जब हमारे समाज एवं देश के छात्र-छात्राएं इसके प्रति जागरुक होंगे और अन्य नागरिकों को भी इसके प्रति जागाुक करते रहेंगे। यह कार्यक्रम प्राचार्य आरके डबरिया के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी गिरिजा नरवरिया द्वारा शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ के सहयोग से संपन्न किया गया।







