भिण्ड, 15 दिसम्बर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मप्र के आह्वान पर स्वास्थ्य विभाग गोहद के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी गौरव बाथम ने जानकारी देते हुए बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की लंबित दो सूत्रीय मांगों नियमितीकरण एवं पांच जून 2018 की नीति लागू किए जाने, निष्काषित कर्मचारियों एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को पुन: एनएचएम में वापस लेने की मांगों को लेकर गोहद के समस्त संविदा स्वास्थ्य अधिकारी/ कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। अनिश्चितकालीन हड़ताल के प्रथम दिवस ब्लॉक के कर्मचारियों ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वीरेन्द्र अटल, संजय शाक्य, रमाकांत मिश्रा, लेखा श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, रमा शर्मा, प्रीतम सिंह, दुर्गाप्रसाद सोनी, विकास, शैलेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, भीमा ज्योति, ज्योति गौरव, निर्मला चौहान, देवकी, संजू पोरसिया, सीमा सिंह, अनीता कांकर, सतेन्द्र सिंह, संजय आदि कर्मचारी उपस्तिथ रहे।







