भिण्ड, 15 दिसम्बर। हम सबने मिलकर ठाना है, श्री सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र बचाना है, नारे लगाते हुए जैन समाज मौ ने तहसीलदार को नगर में स्थापित महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें जैन समाज के लोगों ने कहा कि सम्मेद शिखरजी सिद्धक्षेत्र हम जैनों की शान है, सम्मेद शिखरजी तीर्थ क्षेत्र से जैन समाज की पवित्र भावनाएं जुड़ी हुई है और यह आस्था का केन्द्र है। यह तप स्थली शाश्वत धरोहर है। सकल जैन समाज इसके विरुद्ध रची जा रही साजिश के विरोध में है। ज्ञापन देने वालों में अशोक जैन सेमरा, जिनेन्द्र जैन, राकेश जैन, रिंकू जैन, देवेन्द्र जैन चौधरी, राजीव जैन नेता, आगम जैन चौधरी, शैलेश जैन, दिनेश जैन आदि लोग शामिल रहे।







