भिण्ड, 15 दिसम्बर। मप्र शासन के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया की पुत्रबधू श्रीमती कामना सुनील सिंह भदौरिया को जिला पंचायत भिण्ड का अध्यक्ष बनने पर मेहगांव विधानसभा के ग्राम प्रतापपुरा में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं पूर्व बैंक अध्यक्ष केपीसिंह भदौरिया का माला पहनाकर कर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा सोनी मण्डल अध्यक्ष जेलसिंह नरवरिया, जनपद सदस्य रमन सिंह भदौरिया, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नरोत्तम पटेल, मण्डल महामंत्री रोहित करैया, वरिष्ठ नेता अमृत पटेल, वरिष्ठ नेता रविन्द्र नरवरिया, पूर्व सरपंच पदम सिंह भदौरिया, पूर्व सरपंच नेहरू शर्मा, पूर्व सरपंच भारद्वाज, दिनेश सिंह नरवरिया, मुलू सिंह नरवरिया आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।







