दुर्घटनाओं दो युवक व महिला की मौत, दो लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 15 दिसम्बर। जिले के लहार, गोरमी एवं मौ थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों व एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मल्लपुरा के पास हुई दुर्घटना के फरियादी पप्पू उर्फ मलखान पुत्र भागीरथ शाक्यवार उम्र 54 साल निवासी ग्राम जमुहा ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम को वह अपने पुत्र प्रशांत शाक्यवार उम्र 24 साल के साथ मोटर साइकिल पर बैठकर कहीं जा रहा था, तभी सामने आ रही कार क्र. एम.पी.07 बी.जी.4730 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे प्रशांत की मौके पर मौत हो गई तथा फरियादी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोरमी थाने में पदस्थ आरक्षक अजय ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 20 नवंबर को मृतिका कविता पत्नी रामजीलाल उम्र 35 साल अपने पुत्र के साथ ग्राम मोहनपुरा आई थी, जहां वह सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी जोनडियर ट्रेक्टर के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कविता व उसके पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, अस्पतल में उपचार के दौरान कविता की मौत हो गई। वहीं मौ थाने में पदस्थ आरक्षक अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गत छह अक्टूबर को ग्राम कसेरूआ थाना डीपार, जिला दतिया निवासी दीपक पुत्र वीरेन्द्र सिंह नागर उम्र 26 साल अमायन मोड़ बड़ेरा रोड के किनारे खड़ा था, तभी किसी अज्ञात वाहन के चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।