भिण्ड, 15 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान ने प्रशासनिक कार्य दृष्टि से आठ निरीक्षकों/ कार्यकारी निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से जिले के थानों का प्रभार सौंपा है।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने निरीक्षक राजकुमार शर्मा को पुलिस लाईन भिण्ड से थाना प्रभारी गोहद, कार्यकारी निरीक्षक राजेश सातनकर को थाना प्रभारी गोहद से थाना प्रभारी मिहोना, कार्यकारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को थाना प्रभारी गोहद चौराहा से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड, कार्यकारी निरीक्षक जितेन्द्र मावई को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली से थाना प्रभारी अजाक, निरीक्षक उप्रन्द्र छारी को पुलिस लाईन भिण्ड से थाना प्रभारी गोहद चौराहा, कार्यकारी निरीक्षक वरूण तिवारी को थाना प्रभारी मिहोना से थाना प्रभारी मेहगांव, निरीक्षक मनोज राजपूत को थाना प्रभारी अजाक से थाना प्रभारी ऊमरी, कार्यकारी निरीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर को पुलिस लाईन भिण्ड से थाना गोरमी नियुक्त किया है।







