आग में जले युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 15 दिसम्बर। पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बघेड़ी में घर के छप्पर में आग लगने जले युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
पावई थाने में पदस्थ आरक्षक अजय सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 25 नवंबर को ग्राम बघेड़ी निवासी रामौतार पुत्र जयश्रीराम कुशवाह उम्र 40 साल अपने घर में बने छप्पर में सो रहा था, तभी अचनाक से छप्पर में आग लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया।