नि:शक्तजनों की भर्ती एवं तहसील स्तर पर शिविर लगाने की मांग

विकलांग बल ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 08 दिसम्बर। भिण्ड जिले में नि:शक्तजनों की विशेष भर्ती एवं प्रत्येक तहसील पर शिविर लगवाने की मांग को लेकर विकलांग बल के राज्य सचिव ने गुरुवार को कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
मप्र विकलांग बल के राज्य सचिव सौरव बघेल के अनुसार गत कई वर्षों से भिण्ड जिले में विकलांग बंधुओं की कोई विशेष भर्ती नहीं हुई है। उनका कहना है कि हमारे शिक्षित साथी जो एमएड, बीएड एवं एमएससी और चार-चार विषयों में मास्टर डिग्री हांसिल किए हुए हैं, बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं एवं घर पर लाचार और बेकार बैठे हुए है, उनको जीवन यापन करने में बहुत सी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इस कारण भिण्ड जिले में विकलांग बंधुओं की विशेष नि:शक्तजन भर्ती की जाए एवं दूसरी समस्या है कि दूरदराज के बहुत से ग्रामीणजन विकलांग बंधु जो अभी भी विकलांग प्रमाण पत्र एवं (यूडीआईडी कार्ड) यूनिक आईडी कार्ड बनबाने से बंचित हैं, उनके लिए भिण्ड जिले की प्रत्येक तहसील स्तर पर शिविर लगाया जाए। उस शिविर की जानकारी विकलांग बंधुओं तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक गांव के सरपंच एवं सचिव द्वारा विकलांग बंधुओं को दी जाए, जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके।
ज्ञापन देने वालों में विकलांग बल के चंबल संभाग उपाध्यक्ष आसिफ खान, गजेन्द्र कुशवाह, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर बघेल, सचिव बृजेश शाक्य, भानुप्रताप दोहरे, अरुण शर्मा, देवेन्द्र, नंदकिशोर बघेल आदि प्रमुख हैं।