भिण्ड, 06 दिसम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनी जनहित और सामाजिक कार्यों में आगे रहती है। कंपनी द्वारा महिला सुरक्षा, बालक बालिकाओं की शिक्षा, पर्यावरण और स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरुक करने कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में कंपनी द्वारा पांच से दस दिसंबर तक गोदरेज वैश्विक स्वयंसेवी सप्ताह चलाया जा रहा है। इसी के तहत कंपनी ने मंगलवार को शा. माध्यमिक विद्यालय सिंघवारी में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को प्लास्टिक की बोतल एवं गुब्बारे वाली कार बनाने किट दी। गुब्बारे से कार को बनाकर जानकारी भी दी। फिर बच्चों ने गुब्बारे से कार को बनाया।
प्रबंधक ने बच्चों को समझाया कि घरेलू उपयोग में आने वाला सामान एवं खेल खिलौने बनाना सिखाया। बच्चों को विज्ञान, पर्यावरण के विषय में समझाया और स्वच्छता को लेकर भी जागरुक किया। इस अवसर पर एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट विनायक कामत, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एचआर अविनाश मिश्रा, अजय सक्सेना, राजीव सक्सेना, संतोष मिश्रा, हामिद अली, जयराम मिश्रा, प्रधानाध्यापक देवेन्द्र सिंह तोमर सहित कंपनी के आधा सैकड़ा से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी, स्कूल शिक्षक एवं 140 बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया।







