भिण्ड, 06 दिसम्बर। स्थानीय नगर परिषद और पुलिस ने मंगलवार को दबोह रोड के दोनों तरफ अस्थाई रूप से किए हुए अतिक्रमण को नगर परिषद ने हटाया। इस मौके पर नगर परिषद अधिकारी बाबूलाल कुशबाह, दबोह थाना प्रभारी संजीव तिवारी, तहसीलदार अमित दुबे अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
बता दें कि सड़क के दोनों तरफ सब्जी बिक्रेता, फल बिक्रेता के साथ साथ बड़े व्यपारी रोड पर अस्थाई अतिक्रमण कर अपना सामान लगा लेते हैं, जिसके चलते राहगीरों का चलना मुश्किल हो जाता है, साथ ही रोड पर आए दिन जाम की स्थिति बनती है। प्रशासन ने कई बार दुकानदारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए बोला, पर आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके फलस्वरूप प्रशासन ने आज यह कार्रवाई की। साथ ही कुछ दुकानदारों पर 200 रुपए जुर्माना कर रसीद काटी, तो वहीं कोंच रोड पर अस्थाई रूप से खड़े लोडिंग वाहनों को भी हटाया और जो वाहन छोड़कर भागे, उन वाहनों की हवा निकाली। वही नगर परिषद ने पुलिस लाईन के बगल में हो रहे अतिक्रमण के साथ ही वार्ड क्र.11 में भी आम रास्ते पर हुए अतिक्रमण को जीवीसी मशीन से तुड़बाकर जमीन को मुक्त कराया।
बीते माह पहले भी चलाया गया था अस्थाई अतिक्रमण
यहां बता दें कि प्रशासन ने बीते माह पहले भी अतिक्रमण हटाया था। परंतु स्तिथि ज्यों की त्यों। अब देखना यह होगा कि क्या अतिक्रमण हटाओ मुहिम सफल हो पाती है या पुन: लोगों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण किया जाएगा।