जिला मुख्यालय पर अपर कलेक्टर ने ली जनसुनवाई
भिण्ड, 06 दिसम्बर। जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को 90 आवेदनों पर अपर कलेक्टर जयप्रकाश सैयाम ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनसुनवाई में विकलांग राजवीर सिंह सुमन को मौके पर ही ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार, सहित अन्य जिला अधिकारी एवं शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर जयप्रकाश सैयाम के समक्ष फरियाद लेकर आए राजवीर सिंह सुमन ने अपनी दिव्यांगता के कारण दैनिक दिनचर्या के कामों में होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया। जिस पर अपर कलेक्टर ने राजवीर सिंह की परेशानियों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई। अपनी समस्या का निराकरण हो जाने पर राजबीर सिंह ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए कि आवेदकों की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्रवाई कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए। साथ ही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत भी कराएं।







