बाबा साहब ने छुआछूत को किया खत्म : डॉ. राधेश्याम

कांग्रेस ने मनाया डॉ. अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

भिण्ड, 06 दिसम्बर। शहर जिला कांग्रेस और नगर कांग्रेस ने संयुक्त रूप से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया और वार्ड क्र.चार भीमनगर में गांधी चौपाल का आयोजन किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने छुआछूत को खत्म करने का बीड़ा उठाया और धर्म की आजादी के लिए भी कदम बढ़ाए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारत की स्वतंत्रता के लिए प्रचार और चर्चाओं में शामिल हो गए और पत्रिकाओं को प्रकाशित करने, राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने और दलितों के लिए सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत की और भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान के पाठ में व्यक्तिगत नागरिकों के लिए नागरिक स्वतंत्रता की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए संवैधानिक गारंटी और सुरक्षा प्रदान की गई है, जिसमें धर्म की आजादी, छुआछूत को खत्म करना और भेदभाव के सभी रूपों का उल्लंघन करना शामिल है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने महिलाओं के लिए व्यापक आर्थिक और सामाजिक अधिकारों के लिए तर्क दिया, उन्होंने एससी, एसटी और ओबीसी के सदस्यों के लिए नागरिक सेवाओं, स्कूलों और कालेजों में नौकरियों के आरक्षण की व्यवस्था शुरू करने के लिए असेंबली का समर्थन जीता, जो कि सकारात्मक कार्रवाई थी।

नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वास्तव में समान नागरिक संहिता के पक्षधर थे, बाबा साहब विदेश से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री लेने वाले पहले भारतीय थे, तर्क दिया कि औद्योगिकीकरण और कृषि विकास से भारतीय अर्थ व्यवस्था में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने भारत में प्राथमिक उद्योग के रूप में कृषि में निवेश पर बल दिया। शरद पवार के अनुसार, बाबा साहब ने सरकार को अपने खाद्य सुरक्षा लक्ष्य हासिल करने में मदद की बाबा साहब ने राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की वकालत की, शिक्षा, सार्वजनिक स्वच्छता, समुदाय स्वास्थ्य, आवासीय सुविधाओं को बुनियादी सुविधाओं के रूप में जोर दिया, उन्होंने ब्रिटिश शासन की वजह से हुए विकास के नुकसान की गणना की।
इस अवसर पर बलराम जाटव, आनंद शाक्य, सुखप्रीत मिश्रा, कुलदीप भारद्वाज, मोहर सिंह जाटव, सत्येन्द्र गोयल, कुलदीप सिंह, लखपत सिंह, राजेन्द्र सिंह, मनोज गोयल, कमलेश जाटव, कुंदन सिंह, अनिल कुमार जाटव आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

मौ में पुण्यतिथि पर डॉ. अम्बेडकर को किया नमन

भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर मौ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। श्रृद्धासुमन अर्पित करने वालों में जिला महामंत्री राजीव कौशिक, आजादनवी कुरैशी, रामनिवास सोनी, संजीव यादव, इकबाल पठान, रामोतार शिवहरे, धर्मेन्द्र यादव बाबा, मनोहर सिंह गौर, अवधेश प्रजापति, आलोक मिश्रा, सोनपाल यादव, जागेश यादव, जाहिद खां, राजा खान, दिनेश राठौर, अजीत जैन, मुन्ना अंसारी आदि प्रमुख हैं।