अखिलेश पचौरी को सीबीएसई ने बनाया वेस्ट जोन योग चैंपियनशिप का ऑब्जर्वर

भिण्ड, 02 दिसम्बर। सीबीएसई द्वारा सात से दस दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होने वाली वेस्ट जोन योगा चैंपियनशिप के लिए अखिलेश पचौरी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक अखिलेश पचौरी वर्तमान में लिटिल एंजेल्स हाईस्कूल के योग प्रशिक्षक हैं, इस प्रतियोगिता में भोपाल रीजन और अजमेर रीजन के पांच राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दादर, नगर हवेली, दमन दीप, इन राज्यों के लगभग 80 स्कूल के खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें लगभग 600 बालक एवं बालिका खिलाड़ी सम्मिलित होंगे। यह प्रतियोगिता सब जूनियर और सीनियर टीम और व्यक्तिगत स्पर्धा होगी, इससे पहले पचौरी को स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 2019 कोलकाता में टेक्निकल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया था और भी कई राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता में कार्य कर चुके हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मप्र से पहली बार किसी को सीबीएसई ने ऑब्जर्वर बनाया है, हमेशा से अन्य प्रदेश से ऑब्जर्वर नियुक्त किया है, जो मप्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, योग के क्षेत्र में वर्तमान कार्यशैली को देखते हुए पचौरी को वेस्ट जोन योग चैंपियनशिप के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। पचौरी की इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर सुनील ऑलियाई, प्राचार्य शावाना रेहान, स्कूल के खेल अधिकारी रीना सरकार, एसएम चौबे ने बधाई दी है।