हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

अधिकारियों की समझाइश के बाद शव ले जाने के लिए राजी हुए परिजन

भिण्ड, 28 नवम्बर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रतवा के हार में एक युवक का शव पेड़ से फांसी में लटका मिला। परिजनों से युक्त युवक की हत्या की आशंका जताते हुए सोमवार को पीएम के बाद शव को नया बस स्टैण्ड तिराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया और हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगे।
जानकारी के अनुसार उदय सिंह पुत्र हरिजन सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रतवा का शव आज गांव के हार में पेड़ पर फांसी में लटका मिला। जिसके पीएम के बाद परिजनों से शव को नया बस स्टैण्ड तिराह मौ पर रखकर चक्का जाम लगा दिया और हत्या की आशंका जताते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगे। जाम की सूचना मिलने पर गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार, मौ थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह, राजस्व अमले के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार मौ आरए मौर्य, राजस्व निरीक्षक भदौरिया के साथ पुलिस बल लेकर पहुंचे और मामले की गंभीरता को समझते हुए परिजनों को समझाया और आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन संतुष्ट होकर शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव ले गए।