मुख्यमंत्री ने मण्डल अध्यक्ष के पत्र पर लिया संज्ञान

भिण्ड, 25 नवंबर। गोहद नगर पालिका क्षेत्र में स्वीकृत कार्य आरंभ न होने से जहां नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जनमानस में भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है, इस संदर्भ में गोहद नगर मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा, जिसे मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लेकर नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया है।
गोहद नगर मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा है कि सन 2014 से 2021 तक गोहद नगर पालिका में करोड़ों रुपए के टेंडर स्वीकृत किए गए, राशि भी आवंटित हुई, ठेकेदार को कार्य आदेश भी जारी किए गए, लेकिन कार्य आरंभ नहीं हुए। मण्डल अध्यक्ष जैन ने बताया कि सौंदर्यीकरण योजना के तहत लक्ष्मन तलैया का जीर्णोद्धार, वेसली जलाशय पर सौंदर्यीकरण, बाबा कपूर की गली से पुराना बस स्टैण्ड तक अंडर ग्राउण्ड पाइप लाइन नाला, वार्ड क्र.पांच एवं सात में कब्रिस्तान की बाउण्ड्री का निर्माण आदि कई निर्माण कार्य हैं, जो आरंभ नहीं हुए, जिससे गोहद विकास की दृष्टि से पिछड़ रहा है।