राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आज

भिण्ड, 24 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में समस्त राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 25 नवंबर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक में समस्त राजस्व अधिकारियों के अलावा ईई पीआईयू, प्रभारी अधिकारी राजस्व लेखा, अधीक्षक भू अभिलेख, प्रबंधक ई-गवर्नेंस एवं रीडर कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर के भी उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि बैठक का एजेण्डा आपको भिजवा दिया गया है। प्रगति की जानकारी 23 नवंबर तक अपर कलेक्टर कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। साथ ही बैठक में एजेण्डानुसार प्रगति रिपोर्ट के अनुसार नियत दिनांक व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।