भिण्ड, 23 नवम्बर। गोहद चौराहा थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम पिपाहड़ी हेट में विगत एक सप्ताह पूर्व अपने जन्म दिन पर अवैध हथियार से केक काटने वाले आरोपी को मय अवैध हथियार गिरफ्तार कर लिया है।
यहां बता दें कि गत 16 नवंबर 2022 को प्रशांत पण्डित पिपाहड़ी के नाम से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रशांत शर्मा नाम का युवक एक पिस्टल से केक काटते हुए दिखाया जा रहा था। मामला थाना गोहद चौराहा थाना पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक एवं गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार के निर्देशन में उक्त वीडियो की पड़ताल की गई और जांच के बाद आरोपी प्रशांत शर्मा पुत्र रामशरन शर्मा उम्र 19 साल निवासी पिपाहड़ी थाना गोहद चौराहा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर उसकी तलाश की गई। पुलिस ने जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर आरोपी प्रशांत शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस के साथ उसके गांव से दबोच लिया। आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे दाखिल हवालात कर दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोहद चौराहा रविन्द्र शर्मा, सउनि अब्दुल समीम, आरक्षक तिलक, दुष्यंत, पंकज, भीमसेन मीना एवं रामकुमार की सराहनीय भूमिका रही।