बाढ़ प्रभावित 67 गांवों में राहत वितरण हेतु नोडल अधिकारियों की ड्यूटी

भिण्ड, 13 अगस्त। जिला अंतर्गत विगत कई दिनों से लगातार हुई वर्षा एवं नदियों में आई बाढ़ के कारण जिले के अत्यधिक प्रभावित हुए 67 गांवों में राहत राशि, राहत सामग्री, राशन वितरण आदि व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा उक्त ग्रामों के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त कर दिए है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिन ग्रामों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं उनमें तहसील अटेर अंतर्गत ग्राम मुकुटपुरा के लिए जनपद पंचायत अटेर के उपयंत्री लोकेन्द्र वर्मा, ग्राम नावली वृन्द्रावन के लिए उपयंत्री हरेन्द्र सिंह, खेराहट के लिए उपयंत्री पवन श्रीवास, नखलोली मढ़ैयन के लिए उपयंत्री जगदीश नरवरिया, आंतों के लिए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास अटेर राहुल गुप्ता, ग्राम दिन्नपुरा के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना बरोही के परियोजना अधिकारी परशुराम शर्मा, ग्राम कोषण की मढैय़ा के लिए जिला प्रबंधक, जिला पंचायत शैलेन्द्र कुमार समुन्द्रे, ग्राम कछपुरा के लिए जिला प्रबंधक जयप्रकाश बरुआ, ग्राम देवाला के लिए जिला समन्वयक राकेश खरे, ग्राम रमा कोट के लिए परियोजना अधिकारी जिला पंचायत नितिन दुबे, ग्राम कोषण के लिए परियोजना अधिकारी श्याम मोहन श्रीवास्तव, ग्राम चिलोंगा के लिए जिला परियोजना प्रबंधक रामनिवास कालेश्वर, ग्राम तरसोखर के लिए जिला शिक्षा केन्द्र के उपयंत्री रज्जाक मोहम्मद खांन, ग्राम नावली हार के लिए उपयंत्री रविन्द्र नारायण दीक्षित, ग्राम आकोन के लिए उपयंत्री रामरूप नरवरिया, ग्राम अहरोलीकाली के लिए उपयंत्री ओमप्रकाश शर्मा, ग्राम चौम्हो के लिए उपयंत्री रामदत्त सेनी को नियुक्त किया गया है।
तहसील भिण्ड अंतर्गत ग्राम टेहनगुर के लिए जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड के उपयंत्री रविशंकर शर्मा, ग्राम जखमौली के लिए उपयंत्री नारायण सिंह नरवरिया, ग्राम खेरा श्यामपुरा के लिए उपयंत्री राजेन्द्र सिंह बरसेना, ग्राम ककहरा के लिए उपयंत्री ओमभगवती तिवारी, ग्राम द्वार मजरा दाह का पुरा के लिए उपयंत्री रामवीर सिंह कुशवाह, ग्राम चिन्हाई के लिए उपयंत्री सत्यपाल सिंह कुशवाह, ग्राम ज्ञानपुरा के लिए उपयंत्री शिवपाल सिंह, ग्राम बरही के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग भिण्ड के उपयंत्री रोहित उनिया, तहसील लहार अन्तर्गत ग्राम गिरवासा के लिए ग्रा.यां.से.संभाग ज.पं. लहार के उपयंत्री रविन्द्र सिंह परिहार, ग्राम ढीमरन का पुरा के लिए उपयंत्री उमेश तिवारी, ग्राम सिजरोली के लिए उपयंत्री आनंद सिंह चौहान, ग्राम बेंडा के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना लहार के पर्यवेक्षक अरुण मौर्य, ग्राम अजनार के लिए जनपद पंचायत लहार के उपयंत्री संजय कुमार खरे, ग्राम लगदुआ के लिए उपयंत्री लोकेन्द्र सिंह जाट, ग्राम लिलवारी के लिए म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा.ई.02 के उपयंत्री बृजबिहारी राजपूत, ग्राम मढ़ोरी के लिए उपयंत्री मादवेन्द्र सिंह सिकरवार, ग्राम पर्रायच के लिए म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा.ई.01 के अजय प्रताप सिंह तोमर, ग्राम रोहानी सींगपुरा के लिए राजेश कुमार श्रीवास, ग्राम बराहा के लिए सिद्धांत राजपूत, ग्राम बरुआ के लिए ग्रा.या.से.सं. भिण्ड के उपयंत्री दीपक गर्ग, ग्राम महुआ के लिए उपयंत्री कपिल कुमार को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार तहसील मिहोना के ग्राम दौहर के लिए ग्रा.यां.से. भिण्ड के उपयंत्री विवेक अग्रवाल, ग्राम मटियावली खुर्द के लिए उपयंत्री शैलेन्द्र सिंह तोमर, ग्राम मटियावली छोटी के लिए जनपद पंचायत गोहद के उपयंत्री राजेश उपाध्याय, ग्राम मटियावली बड़ी के लिए उपयंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर, ग्राम बड़ेत्तर के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र रौन के ब्लॉक एमआईएस कॉर्डिनेटर रघुराज सिंह तोमर, तहसील रौन अंतर्गत ग्राम कोंध की मढैय़ा के लिए जनपद पंचायत रौन के ब्लॉक समन्वयक नरेश मौर्य, ग्राम मडवारी छोटी एवं बड़ी के लिए ब्लॉक समन्वयक प्रशांत गोस्वामी, ग्राम इंदुर्खी के लिए जनपद पंचायत मेहगांव के उपयंत्री मनरेगा पीएन गोयल, ग्राम हिलगवां के लिए उपयंत्री मनरेगा सतेन्द्र शर्मा, ग्राम पड़ोरा के लिए जनपद पंचायत गोहद के उपयंत्री मनरेगा अनिल श्रीवास्तव, ग्राम दोहई के लिए उपयंत्री मनरेगा केएल शाक्य, ग्राम निवसाई के लिए उपयंत्री मनरेगा पंजाब कुमार माहौर, ग्राम मेहदा के लिए जिला आवकारी अधिकारी आरके तिवारी, मढ़ैयन के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार खान, ग्राम कुसमारिया के लिए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना लहार अजयदेव जाटव, ग्राम बिछौली के लिए जनपद पंचायत मेहगांव के उपयंत्री राघवेन्द्र पचौरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
तहसील मेहगांव के अंतर्गत ग्राम बछरोली के लिए जनपद पंचायत गोहद के उपयंत्री आशुतोष श्रीवास्तव, ग्राम कछार के लिए उपयंत्री राजेन्द्र जैन, ग्राम सादुरी के लिए म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा.ई.02 के उपयंत्री सतीश कुमार ओझा, ग्राम मुसावली के लिए म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा.ई.01 के उपयंत्री आकाश शर्मा, ग्राम बरेठी खुर्द के लिए सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग भिण्ड के कमलेश कुमार उपाध्याय, ग्राम बछरेटा के लिए ग्रा.यां.से.जनपद पंचायत मेहगांव के सहायक यंत्री रमेशलाल शर्मा, ग्राम भारौली खुर्द के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव के ब्लॉक एमआईएस कॉडिनेटर जितेन्द्र शर्मा, ग्राम कछपुरा के लिए जनपद मेहगांव के ब्लॉक समन्वयक श्यामसुंदर शर्मा, ग्राम मचल सिंह का पुरा के लिए ब्लॉक समन्वयक लोकेन्द्र साहू, ग्राम बरेठी के लिए उपयंत्री मनरेगा जनपद पंचायत मेहगांव के शिवचरण यादव, ग्राम भारौली कला के लिए उपयंत्री नरेन्द्र भारद्वाज, ग्राम गहेली के लिए ब्लॉक समन्वयक विनोद सिंह भदौरिया एवं ग्राम गाता के लिए जनपद पंचायत मेहगांव के उपयंत्री मनरेगा प्रदीप शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।