आईटीआई भिण्ड में अप्रेंटिसशिप मेला कल

भिण्ड, 16 नवम्बर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड में प्रधानमंत्री नेषनल अप्रेंटिसशिप मेला 18 नवंबर को सुबह 10 बजे से किया जा रहा है।
प्राचार्य शा. आईटीआई भिण्ड ने बताया कि मेलेे में एल एण्ड टी कंपनी एवं मोडलीज कंपनी 18 नवंबर को आएगी। इच्छुक आवेदक लगने वाले आईटीआई मेले में आईटीआई उत्तीर्ण, आयु 18 से 24 वर्ष के बीच के मध्य हो अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं वायोडाटा के साथ सुबह 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है। अप्रेंटिसशिप हेतु भर्ती अप्रेंटिसशिप नियमों एवं कंपनी के शर्तों के अनुसार की जाएगी। साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने वाले प्रतिभागी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन एवं टैली अकाउंटिंग हेतु आवेदन 25 तक

भिण्ड। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र सेडमैप द्वारा नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के युवक-युवती यां भाग ले सकते हैं। सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा द्वारा बताया कि महिलाओं हेतु नि:शुल्क ट्रेड फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन एवं कंप्यूटर टैली अकाउंटिंग में छह सप्ताह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जो इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, वह जिला व्यापार उद्योग केन्द्र में आकर नि:शुल्क आवेदन प्राप्त कर सकते हैं आवेदन हेतु निर्धारित योग्यता न्यूनतम आठवीं पास एवं आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर नियत है।