बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों के बीच सेवा में लगे समाजसेवी भारद्वाज

तीसरे दिन भी महिलाओं और बच्चों को वितरित किए कपड़े

भिण्ड, 10 अगस्त। नर सेवा ही नारायण सेवा है, जब-जब क्षेत्र में कोई संकट की घड़ी आई है, चाहे कोरोना काल में लॉकडाउन हो या बारिश के कहर से आई बाढ़ जैसी आपदा, भिण्ड जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक भारद्वाज हमेशा ही जनसेवा के कार्य में अग्रणी होकर पीडि़त लोगों के साथ कंधे से कधां मिलाकर संकट की घड़ी में उनका दुख दर्द बांटते नजर आते हैं।
समाजसेवी अशोक भारद्वाज ने मंगलवार को ग्राम इंदुर्खी पहुंचकर बाढ़ से प्रभावित परिवारों के बीच उनका दुख दर्द जाना और महिलाओं को साडिय़ां वितरित कीं। वेे मेहगांव विधानसभ क्षेत्र में लगातार तीन दिन से बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पहुंच कर महिलाओं को साडिय़ां और बच्चों को कपड़े व बेड सीटों का वितरण कर रहे हैं। बीते दिनों से हो रही लगातार भारी बरसात के चलते सिंध नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ पीडि़त गरीबों के सामने रोजी रोटी, कपड़ों का संकट पैदा हो गया था, समाजसेवी अशोक भारद्वाज तत्काल बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने आगे आए, वह तीन दिन से लगातार क्षेत्र में गरीब परिवार की महिलाओं को साडिय़ों का वितरण कर रहे हैं। इस मौके पर रौन मण्डल अध्यक्ष अबधेश बघेल, मुकेश भारद्वाज, कमलेश कटारे, मनोज शर्मा, देव चौधरी, राजू सिरोठिया, अनिल शर्मा, संतोष गिरी आदि जन मौजूद थे।