कार्यक्रम का आकर्षण रही मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
भिण्ड, 02 नवम्बर। मप्र के 67वे स्थापना दिवस पर एक नवंबर की संध्या पर निराला रंग विहार, मेला ग्राउण्ड परिसर भिण्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा गायन एवं नृत्य की मनोरम रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में मां सरस्वती पूजन, माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद संध्या राय भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एएसपी कमलेश कुमार, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, नगर पालिका भिण्ड सीएमओ वीरेन्द्र तिवारी, पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, केशव सिंह भदौरिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आभा जैन सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि देश का हृदय हमारा मप्र है। मप्र की देश में अलग पहचान स्थापित हुई है। मप्र ने कृषि उत्पादन, उद्योग एवं मेडिकल, शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि किसान कल्याण, गरीब कल्याण एवं मप्र का चहुमुंखी विकास हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि देश में आज पहला हमारा प्रदेश है जिसने मेडीकल की पढ़ाई हिन्दी भाषा शुरू की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। सांसद संध्या राय ने कहा कि मप्र विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। मप्र सरकार ने समाज के सभी वर्गों की चिंता की है। विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश अव्वल है। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं निखारने की जरूरत पर जोर देते हुए प्रदेश और भिण्ड जिले को सर्वश्रेष्ठ बनाने में अपना योगदान देने की बात कही।
जिला स्तरीय 67वां मप्र स्थापना दिवस का आयोजन जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद भिण्ड के तत्वावधान में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या पर विद्यावती स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान से कार्यक्रम आरंभ किया गया। उसके बाद नवरंग लोक कला ग्रुप सागर ने बुंदेलखण्ड का प्रसिद्ध राई नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद कार्यक्रम की श्रृंखला में इंसानियत ग्रुप भिण्ड द्वारा देशभक्ति आधारित प्रस्तुति दी गई। साथ ही शा. उत्कृष्ट उमावि क्र. एक की छात्राओं द्वारा लोकगीत नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भोपाल में आयोजित मप्र स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में छात्र-छात्राओं द्वारा मप्र गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन हुआ।







