लाड़लियों ने फीता काटकर किया लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का शुभारंभ

लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 02 नवम्बर। मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के तहत जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आभा जैन की उपस्थिति में लाड़ली बेटियों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। साथ ही उपस्थित अतिथियों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में लाड़ली बेटियों के साथ पौधारोपण किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल स्थित भारत माता चौराहे पर ‘लाड़ली लक्ष्मी पथ’ का नामकरण कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देखा एवं सुना गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार सहित अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधिगण एवं लाड़ली बेटियां उपस्थित रहीं। भोपाल स्थित भारत माता चौराहे पर लाड़ली लक्ष्मी पथ का नामकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भिण्ड जिले के रौन तहसील की लाड़ली कु. उर्वशी शर्मा का स्वागत किया गया, साथ ही अपने साथ मंच पर स्थान दिया गया।