जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने शा. महाविद्यालय मेहगांव की महिला कबड्डी टीम हुई रवाना

भिण्ड, 02 नवम्बर। जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के लिए शासकीय महाविद्यालय मेहगांव की टीम बुधवार को रवाना हुई। टीम को प्रतियोगिता में जाने हेतु छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए आज ग्राम पंचायत कन्हारी की सरपंच श्रीमती सपना राजौरिया उपस्थित रहीं। इस दौरान जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित टीम का प्रोत्साहन कार्यक्रम शा. महाविद्यालय मेहगांव में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कन्हारी पंचायत की सरपंच सपना विजेन्द्र राजौरिया एवं विशिष्ट अतिथि एडवोकेट गिरजेश सैंथिया, महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अस्वनी त्यागी, छात्र नेता सचिन भदौरिया, प्रो. रमेश शर्मा, कोच कांतिदेवी एवं क्रीड़ा अधिकारी हर्षद मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस दौरान सरपंच सपना राजौरिया ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह बड़े ही गौरव और हर्ष का विषय है कि तुम्हें खेलने का मौका मिलेगा। वहीं आज लड़कियां खेल खेल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही हैं। हमें किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहना हैं। अब चाहे वह राजनीति हो, खेल का मैदान हो, जमीन की लड़ाई हो या आसमान की। देश की लड़कियां आज हर खेल में आगे हैं, चाहे क्रिकेट हो या कबड्डी। हमें पूरा विश्वास है कि आप मेहगांव कॉलेज को विजयश्री दिलवाकर ही लौटेंगी।