भिण्ड, 02 नवम्बर। रोजगार एवं स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आयोजित किए जाने वाले प्रत्येक माह जिला स्तरीय प्लेसमेट मेले के तहत तीन नवंबर गुरुवार को आईटीआई परिसर भिण्ड में मेले का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि मेले में शिवशक्ति बायोटेक अहमदाबाद, एलआईसी भिण्ड, एल एण्ड टी विशाखा पटनम, एलाइन कंपनी प्रालि, करारो इण्डिया प्रालि, एलजी इलैक्ट्रोनिक वर्लपूल इण्डिया प्रालि रनजन गांव पूना, विगवास्केट प्रालि हैदराबाद की कंपनियां भाग लेकर 460 पदों पर भर्ती करेंगी। भर्ती के लिए योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नतक एवं आईटीआई पास 18 से 27 तक आयु वर्ग के बेरोजगार युवक, युवतियां आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय सुबह 11 बजे उपस्थित होकर पंजीयन कराकर मेले में भाग ले सकते हैं। भर्ती किए गए आवेदकों को 10 से 14 हजार तक का वेतन दिया जाएगा।