सरस्वती शिशु मन्दिर बम्हौरी में दीपक बनाओ, दीपक सजाओ प्रतियोगिता आयोजित

रायसेन, 22 अक्टूबर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत की भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर बम्हौरी, जिला रायसेन में दीपक बनाओ व दीपक सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भैया-बहिनों ने स्वदेशी सामग्री से रंग-बिरंगे विविध प्रकार के दीपकों का निर्माण किया व अलग-अलग तरीकों से सजाया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भैया हेमंत गौर कक्षा आठवीं, द्वित्तीय स्थान बहिन मान्यता लोधी कक्षा सातवीं, तृतीय स्थान भैया हर्श लोधी कक्षा आठवी व चतुर्थ स्थान स्नेहा सराठे ने प्राप्त किया।


संस्था द्वारा भैया-बहिनों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय द्वारा निम्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमनारायण लोधी, वरिष्ठ आचार्य गोपालदास प्रजापति, समस्त आचार्य परिवार व भैया-बहिन उपस्थित रहे। समस्त आचार्य परिवार ने उनका उत्साह वर्धन कर उनके समग्र विकास की कामना की एवं उनको पुरुस्कृत किया गया।