सीएम हेलपलाईन पोर्टल पर झूठी शिकायतें दर्ज कराने पर नोटिस जारी

भिण्ड, 21 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने रमेश सिंह, श्रीमती गुड्डी देवी पत्नी रमेश सिंह, पुत्रगण श्रवण कुमार एवं गौरव सिंह निवासी ग्राम भारौली मजरा कोकसिंह का पुरा तहसील मेहगांव जिला भिण्ड को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा कि आपके एवं आपके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध मुझे शिकायती आवेदन गत 19 अक्टूबर प्राप्त हुआ है।
उक्त आवेदन में पूर्व संरपंच बादशाह सिंह ने कहा है कि आपके एवं आपके परिवारीजनों द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर अत्याधिक संख्या में विभिन्न विभागों की झूठी शिकायतें दर्ज कराई जाती हैं। तदुपरांत आपके द्वारा उक्त संबंधित विभागों के अधिकारियों से अनुचित, अनैतिक लाभ कमाने के उद्देश्य से आपकी अनुचित मांगों की पूर्ति करने, राशि की मांग करने हेतु धमकाया जाता है। शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत आवेदन में 123 शिकायतें आपके द्वारा दर्ज होना बताया गया है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि रमेश सिंह, श्रीमती गुड्डी देवी एवं गौरव सिंह निवासी ग्राम भारौली सात दिवस में अपना स्पष्टीकरण मय साक्ष्य समक्ष में प्रस्तुत करें। समय-सीमा में अपना जबाव प्रस्तुत करें जिस पर प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतुष्टीकारक नहीं पाए जाने पर यह माना जाएगा कि आपके द्वारा शासन की उक्त सेवाओं का अनुचित लाभ लेने, अनुचित राशि प्राप्त करने, शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों पर अनैतिक दबाव बनाकर अनुचित कार्रवाई आपके पक्ष में करने के उद्देश्य से शिकायतें दर्ज कराई जाती हैं, इस हेतु क्यों न आपके विरुद्ध वैधानिक कानूनी कार्रवाई संबंधित विभाग के माध्यम से कराई जाए।

कलेक्टर ने इनको भी दिया कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ने मदनमोहन शर्मा निवासी दबोहा भिण्ड को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा कि आपके विरुद्ध मुझे प्राप्त शिकायती आवेदन 26 सितंबर 2022 को प्राप्त हुआ है। आवेदनकर्ता मप्र मक्षेविवि कंपनी भिण्ड ग्रामीण के सहायक प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव द्वारा लिखित में अवगत कराया गया है कि आपके द्वारा मदनमोहन, मदन सिंह, आशीष के नाम से सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर अधिकारियों से अनुचित, अनैतिक लाभ कमाने के उद्देश्य से अत्याधिक संख्या में विभिन्न झूठी शिकायतें दर्ज कराई जाती हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार कुल 200 शिकायतें आपके द्वारा दर्ज होना बताया गया है। जारी नोटिस में सात दिवस में जवाब मांगा गया है।
कलेक्टर ने पंजाब सिंह पुत्र हरिकण्ठ सिंह गुर्जर, निवासी सुरैयापुरा, अशोक कॉन्वेट के पीछे, मुरार जिला ग्वालियर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि आपके विरुद्ध मुझे शिकायती आवेदन तीन अक्टूबर 2022 को प्राप्त हुआ है। उक्त आवेदन में आवेदनकर्ता प्रदीप सिंह यादव पुत्र जयवीर सिंह यादव, प्राथमिक शिक्षक, शाप्रावि अमृतपुरा विकास खण्ड अटेर, जो कि ग्राम हेवदपुरा थाना देहात अंतर्गत निवासरत हैं ने अवगत कराया कि आपके द्वारा सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर अनुचित, अनैतिक लाभ कमाने के उद्देश्य से आपकी अनुचित मांगों की पूर्ति करने हेतु झूठी शिकायतें दर्ज कराई जाती हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार कुल 23 शिकायतें आपके द्वारा दर्ज होना बताया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने सात दिन में मय साक्ष्य जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है।