भिण्ड, 16 अक्टूबर। भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत लहार, भिण्ड, मेहगांव, रौन, अटेर, गोहद में द्वितीय शिविरों का आयोजन विशेष अभियान के तहत 17 अक्टूबर को किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जनपद लहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम काथा, बड़ोखरी, अरूसी, टोला, गिरवासा, गांगेपुरा, जाखोली, पर्रायच, जनपद भिण्ड क्षेत्रांतर्गत ग्राम रमपुरा, ओझा, मडनई, पेवली, समन्ना, विण्डवा, मानपुरा, भटमासपुरा, डूंगरपुरा, सपाड़ के पंचायत भवनों में शिविर आयोजित होंगे। जनपद पंचायत मेहगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहनपुरा, डिडोना, लालपुरा, अरेले का पुरा, जेतपुरा, बहुआ, कन्हारी, धनोली, नीमगांव, सींगपुरा, अड़ोखर, दंदरौआ, मुस्तरी, जनपद पंचायत रौन क्षेत्रांतर्गत ग्राम नौधा, कोट, इमलाहा, मोरखी, बोहारा, पडोरा, जनपद पंचायत अटेर क्षेत्रांतर्गत ग्राम रमा, देहरा, मधैयापुरा, गोअरखुर्द, चौम्हो, खड़ीत, मुडिय़ाखेड़ा, नायब, अहरोलीकाली, परा, ऐतहार, गोहदूपुरा, सकराया, प्रतापपुरा, जम्होरा, जनपद पंचायत गोहद क्षेत्रांतर्गत ग्राम गडरोली, टेटोन, कंचनपुर, सिरसोदा, खडेर, झांकरी, सुहांस, खेरिया चांदन, ग्राम मघन, गुहीसर, सर्वा, पडराई, फतेपुर, आरोली, पाली के पंचायत भवन/ सामुदायिक भवन/ शासकीय भवनों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।