भिण्ड, 14 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में फूफ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों और फोर व्हीलर में बिना सीट बेल्ट और बसों में धूम्रपान करने वाले चालकों के चालान काट कर लगभग तीन हजार रुपए का शमन शुल्क वसूला। यह अभियान 24 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान में उपनिरीक्षक बृजेश सिंह परमार, आरके शर्मा, आरक्षक नरेन्द्र यादव, हस्त कुमार, पंकज सिंह चौहान, भैरव सिंह, अनिल जाट उपस्थित रहे।