भिण्ड, 14 अक्टूबर। मप्र पंचायत ग्राम रोजगार सहायक संघ ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार को ज्ञापन सौंपा। विगत पांच वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर समय-समय पर ज्ञापन, धरने, प्रदर्शन आदि करते आ रहे हैं, सरकार से मिले आश्वासन का आज तक कोई निराकरण नहीं किया गया है।
पंचयात ग्रामीण विभाग की 27 से ज्यादा योजनाओं का संचालन धरातल पर ग्राम रोजगार सहायक सुचारू रूप से कर रहा है, इसके साथ-साथ स्वास्थ विभाग का कार्य जैसे वैक्सीनेशन और अब आयुष्मान कार्ड रोजगार सहायक से बनवाए जा रहे हैं और ऊपर से टारगेट देकर कराया जा रहा है। जबकि ग्रामीण स्तर पर बिजली, कंप्यूटर, नेटवर्क और सर्वर का ठीक ढंग से कार्य न कर पाने की स्थिति में भी सुबह छह बजे से रात को 10 बजे तक कार्य कराया जा रहा है। आज महंगाई के दौर में एक मजदूर से भी कम मानदेय मिल रहा है, उसमें भी वेतन समय पर नहीं मिलता, ऊपर से योजनों का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर वेतन काट लिया जाता है। रोजगार सहायक को नौ हजार रुपए अल्प मानदेय में आज अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल ही गया है। अपनी मांगों के निराकरण नहीं होने से नाराज प्रदेश स्तरीय लहार जनपद पंचायत को सहायक सचिव संघ लहार की ओर से 17 से 21 अक्टूबर तक सामूहिक अवकाश के संबंध में समस्त रोजगार सहायकों ने मुखकार्यपाल अधिकारी जनपद पंचायत लहार को ज्ञापन सौंपा।