भिण्ड, 14 अक्टूबर। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार संघ का सदस्यता अभियान 15 अक्टूबर से विधिवत शुरू हो गया है। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जो पत्रकारों के हित में हमेशा आगे खड़ा रहता है। जो भी पत्रकार मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता लेने के इच्छुक हों वह निर्धारित शुल्क के साथ अपना आवेदन संघ के जिला कार्यालय अजाक थाने के सामने, शर्मा ऑटोमोबाइल्स पर जमा कर सकते हैं।
संघ के जिला महासचिव परानिधेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि भिण्ड जिले में सदस्यता अभियान 15 नवंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। जो भी पत्रकार संघ से जुडऩा चाहते हैं वह अपना आवेदन निर्धारित अवधि से पहले कार्यालय में जमा कर दें, ताकि समय पर उनके आईडी कार्ड बना कर दिए जा सकें।