भिण्ड, 14 अक्टूबर। विभिन्न राजनीतिक एवं निर्वाचित पदों पर रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. दशरथ सिंह गुर्जर की द्वितीय पुण्यतिथि पर 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ओआईसीई कॉलेज वार्ड क्र.13 गोहद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाजसेवी कमल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवन पर्यंत गरीब, बेसहारा वर्ग के दुख-सुख में सदा सहभागी रहे हम सबके नेता स्व. दशरथ सिंह गुर्जर की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर मानव सेवा हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मानव जीवन में रक्तदान सबसे बड़ा दान ने बताया गया है। इस पुनीत कार्य में सभी लोग सहभागी बनने की अपील की है।
कांग्रेस के जिला प्रभारी आज मेहगांव में लेंगे कार्यकर्ताओं की बैठक
मेहगांव। कांग्रेस के जिला प्रभारी वासुदेव शर्मा विधानसभा स्तरीय बैठक ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे लेंगे। बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के प्रभारी वासुदेव शर्मा, सह प्रभारी रामकिंकर गुर्जर, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा उपस्थित रहेंगे। मेहगांव विधानसभा के सभी ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर व जिला कांग्रेस, प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों से उपस्थित होने की अपील की है। उक्त जानकारी मेहगांव ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू नरवरिया ने दी है।