भिण्ड, 12 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने संभागीय प्रबंधक, मप्र सड़क विकास प्राधिकरण संभाग ग्वालियर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि, समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार स्टेट हाईवे क्र.दो, भिण्ड-गोपालपुरा रोड जर्जर हो गया है। मेहदा के पास करीब एक किमी में इतने गड्ढे हो गए हैं कि जहां बड़े वाहन न सिर्फ पलट रहे हैं बल्कि छोटे वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और वाहन भी नहीं निकल पा रहे हैं।
इस रोड पर एमपीआरडीसी टोल टैक्स वसूल रही है इसके बावजूद वाहन चालकों को सुविधा के लिए मरम्मत नहीं कराई जा रही है। साथ ही साथ ग्रामीणजनों द्वारा रोड की मरम्मत कराए जाने हेतु शिकायत की जा रही है। रोड मरम्मत कराए जाने के संबंध में बार-बार आपको दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया परंतु रोड मरम्मत नहीं हुई। यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है। उक्त कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपनियम 1, 2, 3 का स्पष्ट उल्लंघन होकर एक लोक सेवक के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता के साथ-साथ कर्तव्य विमुखता का परिचायक है। कलेक्टर ने जारी नोटिस में कहा है कि उक्त रोड की तत्काल मरम्मत कराई जाकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अपना जबाव तीन दिवस के प्रस्तुत किया जाए।