महाकाल लोक के लोकार्पण पर जिले के मन्दिरों पर हुए कार्यक्रम

मन्दिरों पर विशेष सजावट, भजन, कीर्तन एवं दीप मालाएं प्रज्ज्वलित की गई

भिण्ड, 12 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया गया। इस अद्भुत, अलौकिक एवं भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण संपूर्ण मप्र के साथ-साथ भिण्ड जिले के ग्रामों एवं पंचायतों में मन्दिरों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान देखा और सुना गया।
इस तारतम्य में जिले के वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर भिण्ड, बौरेश्वर महादेव मन्दिर अटेर, पशुपतिनाथ मन्दिर मेहगांव, भाटनताल महादेव मन्दिर लहार, हनुमान मन्दिर गोहद पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही गांव एवं पंचायतों में मन्दिरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मन्दिरों की विशेष सजावट की गई। भजन कीर्तन हुए तथा दीप मालाएं लगाई गईं।
भिण्ड जिले के अटेर तहसील स्थित बौरेश्वर महादेव मन्दिर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री बौरेश्वर महादेव मन्दिर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रृद्धालु, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे। स्थानीय कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शिव का पूजन-अर्चन तथा आरती के साथ किया गया। इसी प्रकार श्री पशुपतिनाथ मन्दिर मेहगांव पर आयोजित कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। श्री वनखण्डेश्वर महादेव मन्दिर भिण्ड पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं नागरिकों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम अंतर्गत कर्णप्रिय भजनों सुमधुर प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार भाटनताल महादेव मन्दिर लहार एवं हनुमान मन्दिर गोहद में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान एसडीएम लहार आरए प्रजापति, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में श्रृद्धालु, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।