भिण्ड जिला पेंशनर्स एसोसिएशन आज सौंपेगी कलेक्टर को ज्ञापन

भिण्ड, 09 अक्टूबर। पेंशनर्स एसोसिएशन जिला भिण्ड के अध्यक्ष रमेशबाबू शर्मा एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष आनंद माधव तिवारी के सानिध्य में समस्त जिला पेंशन धारियों द्वारा 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर पेंशनरों की विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन तैयार किया गया है, जो पेंशनर अभी 10 प्रतिशत महंगाई राहत से पीछे हैं उनसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है तथा पुरानी पेंशन बहाली एवं शिक्षकों के अर्जित अवकाश की मांग भी ज्ञापन में सम्मिलित की गई है। संगठन के संभागीय सचिव आरडी शर्मा एवं जिला सचिव केसी शर्मा ने पेंशनरों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट प्रांगण भिण्ड में एकत्रित हों।