नवीन एयरपोर्ट के भूमि पूजन में जिले से हजारों लोग पहुंचेंगे : ओपीएस

ग्वालियर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा 16 को

भिण्ड, 08 अक्टूबर। मप्र सरकार के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भिण्ड सर्किट हाउस पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 16 अक्टूबर को ग्वालियर में अत्याधुनिक एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाएगा।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि करीबन 500 करोड़ रुपए की लागत से होने जा रहे एयरपोर्ट के विस्तार में जहां एक ओर अत्याधुनिक एयर टर्मिनल का निर्माण होगा, वहीं दूसरी ओर ग्वालियर की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत की पहचान स्थापित होगी। साथ ही ग्वालियर व चंबल अंचल की प्रगति व विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर एयरपोर्ट विस्तार के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। चंबल संभाग से एक लाख से अधिक लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचेंगे, भूमि पूजन एयरपोर्ट प्रांगण में होगा और जनसभा मेला ग्राउण्ड पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल का भी चौतरफा विकास हो रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से कहा है कि सांस्कृतिक एवं अधोसंरचनागत विकास व प्रगति के आयामों की जानकारी जन-जन तक पहुंचे। इसलिए इन पूरे उत्साह के साथ न केवल स्वयं शामिल हों बल्कि बड़ी संख्या में जनमानस को भी भागीदार बनाएं।

मेहगांव अस्पताल में बनेंगे नवीन वार्ड

पत्रकार वार्ता में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने बताया कि मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सवा सौ करोड़ की लागत से दो नवीन वार्डों का निर्माण कराया जाना है, जिसमें तीस बेड की व्यवस्था होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही अस्पताल की सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से संचालित की जाएंगी, महिला डॉक्टरों की नियुक्ति भी अतिशीघ्र की जाएगी। जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. रमेश दुबे, संजीव कांकर, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, भाजपा नेता विकास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह नरवरिया, मेहगांव जनपद के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, अजीत सिंह राजावत आदि मौजूद रहे।